तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर नगर विधायक ने की कार्यकर्ताओं संग बैठक
हरिद्वार, 16 मई। तिरंगा यात्रा की तैयरियों को लेकर नगर विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। ज्वालापुर स्थित एक बेंकट हॉल में आयोजित बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारी, हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र पदाधिकारी, पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चा अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हम सब गौरवान्वित हैं। भारत की तीनों सेनाओ ने जो पराक्रम दिखाया है यह सबके लिए गौरव के क्षण है। जिस प्रकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को तबाह किया है वह पूरी दुनिया ने देखा है। मदन कौशिक ने कहा कि यह आज का नया भारत है। पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर तक अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम की नई गाथा लिखी है और पाकिस्तान जैसे देश को भारत की ताकत का एहसास भी करा दिया है। उन्होंने शहर के लोगों शनिवार को मायादेवी पार्किंग से हरकी पैड़ी तक निकलने वाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में शामिल होने की अपील भी की। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि भारत की सेनाओं ने आतंकवाद व आतंकवाद का पोषण करने वाले आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारतीय नारी की अस्मिता पर चोट पहुंचाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर उसके सीने पर वार किया और एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत की सेना अपने देश की सीमाओं एवं नागरिकों की रक्षा करने में सक्षम है।
पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां सेना का जवान सीमा पर लड़ाई लड़ रहा है तो देश के प्रत्येक नागरिक का भी कर्तव्य है कि सेना का मनोबल बढ़ाने एवं उनके सम्मान के लिए होने वाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में प्रतिभाग करें। बैठक में मंडल अध्यक्ष तुशांक भट्ट, प्रशांत शर्मा, राजेंद्र कटारिया, अन्नू कक्कड़, आशु चौधरी, विकास तिवारी, लव शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, आभार शर्मा, विशाल गर्ग, तरुण नैयर, दीपांशु विद्यार्थी, सुनील अग्रवाल गुड्डू, मुकुल पाराशर, निशा नोडियाल, निशा पुंडीर, एकता गुप्ता, विदित शर्मा, अनिल वशिष्ठ, सचिन अग्रवाल, प्रशांत सैनी, भूपेंद्र कुमार, परमिंदर गिल, सुमित चौधरी, सपना शर्मा, पिंकी चौधरी, प्रमोद शर्मा, रेनू शर्मा, अनुज सिंह, आशि भारद्वाज, सरोज जाखड़, डा.अश्वनी चौहान, मीनाक्षी मित्तल, ममता सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *