धूमधाम से मनाया गया श्री गंगा आरती धाम का वार्षिकोत्सव
राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संत महापुरूषो की अहम भूमिका
-स्वामी प्रबोधानंद गिरी
हरिद्वार, 16 मई। गाजीवाली श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री गंगा आरती धाम का वार्षिक उत्सव समारोह संत महापुरूषों के सानिध्य व श्रद्धालु भक्तों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया। श्री गंगा आरती धाम के परमाध्यक्ष व हिंदू रक्षा सेना के जिला प्रभारी महंत स्वामी वीरेंद्र स्वरूप महाराज के संयोजन में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह के अवसर पर संत समागम का आयोजन भी किया गया। संत समागम की अध्यक्षता करते हुए हिंदू रक्षा सेना के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि समाज को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संत महापुरूषो की अहम भूमिका रही है। महंत वीरेंद्र स्वरूप जिस प्रकार समाज में आध्यात्मिक जागरण करने के साथ हिंदू संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान कर रहे हैं। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानद गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। युवा संत महंत वीरेंद्र स्वरूप महाराज द्वारा मानव कल्याण में योगदान प्रशंसनीय है। बाबा हठयोगी ने कहा कि संत का जीवन परमार्थ को समर्पित होता है। महंत वीरेंद्र स्वरूप महाराज भक्तों धर्म व अध्यात्म का ज्ञान देने के साथ समाज के जरूरतमंद वर्ग सेवा मे ंभी अहम भूमिका निभा रहे हैं। महंत स्वामी वीरेंद्र स्वरूप महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए संत परंपरा का पालन करते हुए सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। जिसका संरक्षण संवर्द्धन करना संतों का दायित्व है। पूरा संत समाज एकजुट होकर अपने इस दायित्व को कुशलतापूर्वक निभा रहा है। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत रघुवीर दास, महंत बिहारी शरण, महंत मोहन सिंह, महंत सूरज दास, महंत जसविंदर सिंह, महंत राघवेंद्र दास, महंत प्रेमदास, महंत मधूसूदन गिरी, स्वामी आदियोगी पुरी, महंत दुर्गादास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास, स्वामी हरिहरानंद सहित बड़ी संख्या में संत महंत व श्रद्धालु मौजूद रहे।
2025-05-16