जिला प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह कल (आज)
चौथे स्तंभ के रूप में निर्णायक भूमिका निभा रहे पत्रकार-राकेश वालिया
हरिद्वार, 10 मई। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजिस्टर्ड की नयी कार्यकारिणी को रविवार को संतों, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में शपथ दिलायी जाएगीं। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में आयोजित किए जा रहे शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालात के चलते शपथ ग्रहण समरोह को सादगी से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई संत महापुरूष, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग व पत्रकार मौजूद रहेंगे। राकेश वालिया ने कहा कि जिला प्रेस क्लब के पत्रकार चौथे स्तंभ के रूप में निर्णायक भूमिका निभाते हुए अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में चेतना फैला रहे हैं।ं सरकार की उपलब्धियों के साथ कमियों को उजागर करने का काम भी पत्रकार करते हैं। जागरूक समाज ही देश की उन्नति में अपना सहयोग प्रदान करता है। उन्होंने सभी से 11 मई को होने वाले शपथ ग्रहण में शामिल होने की अपील भी की।
2025-05-10