शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की वार्षिक बैठक आयोजित
हरिद्वार, 22 मार्च। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित वार्षिक बैठक में जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल संदीप शर्मा द्वारा शहर इकाई की 31 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। युवा व्यापार मंडल एवं शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया। संजय सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के संरक्षक प्रवीण कुमार, रवि धींगरा, नारायण आहूजा, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, जिला युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित एक 12 सूत्रीय मांग पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में ज्वालापुर और आसपास के पूरे क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने, जीएसटी का सरलीकरण, बाजारों में सुलभ शौचालय, पेयजल एवं पार्किंग की व्यवस्था, बरसात से पूर्व नालों की सफाई, जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों का एक करोड़ का बीमा, व्यापारियों के लिए पेंशन स्कीम, ऑनलाईन व्यापार पर अंकुश लगाने, व्यापारियों के लिए सिंगल विंडों सिस्टम लागू करने, बाजारों में सफाई और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था, बाजारों में पुलिस बीट, अतिक्रमण हटवाने, ज्वालापुर में बस अड्डे की स्थापना आदि मांगे शामिल की गयी हैं।
युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही युवा इकाई का विधिवत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत युवा इकाई द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में अपनी इकाई का गठन किया जायेगा। बैठक में डा.पवन सिंह, राकेश मल्होत्रा, ओमप्रकाश विरमानी, ओम पाहवा, प्रवीण गाबा, मृदुल कौशिक, संदीप पाहवा, नितिन कर्णवाल, गौरव गोयल, अनिरुद्ध मिश्रा, मगन बंसल, शलभ सिंघल, पौरुष गोयल, वासु मेहता, अंकित अरोड़ा, अजय अरोड़ा, अनुज गोयल, मोहित अग्रवाल, गौरव जैसिंह, तरुण भाटिया, मनीष लखानी, अनुज जिंदल, सुशील गुप्ता, सचिन अरोड़ा, राधामोहन, सन्नी खंडूजा, तुषार सिंघल, मनोज मित्तल एवं सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *