कच्ची शराब समेत तस्कर दबोचा
हरिद्वार, 24 फरवरी। एसएसपी के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहन पुत्र पाल्लू निवासी खानपुर कोतवाली लक्सर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।
2025-02-24