पत्रकार का आईफोन हुआ गुम
हरिद्वार, 5 फरवरी। पत्रकार विकास खरे का महंगा आईफोन गुम हो गया। विकास खरे ने मायापुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर फोन तलाश करने की गुहार लगायी है। विकास खरे ने बताया कि वे डामकोठी से तुलसी चौक होते हुए देवपुरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक चलाते समय फोन रास्ते में गिर गया। जब उन्हें इसका पता चला तो उन्हें पूरे रास्ते तलाश किया। दुकानदारों और राहगिरों से भी पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला। खरे ने लोगों से मोबाइल मिलने पर लौटाने की अपील करते हुए कहा कि फोन में सभी जरूरी नंबर हैं।
2025-02-05