आज हरिद्वार में इस्कॉन हरिद्वार के भक्तों, सनातन धर्म के प्रति समर्पित धार्मिक व सामाजिक संगठनों व सभी साधु संतों द्वारा बांग्लादेश में इस्कॉन भक्तों, इस्कॉन मंदिरों, सनातनियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली गई।

यह रैली ऋषिकुल ग्राउंड से आरंभ होकर रेलवे स्टेशन, अपर रोड से होते हुए हर की पौड़ी पर पूर्ण हुई। इस रैली नगर संकीर्तन मार्च का शुभारंभ शहर के गणमान्य संतो,

समाजसेवियों एवं इस्कॉन हरिद्वार के अध्यक्ष जय जगदीश दास प्रभु के संबोधन के साथ आरंभ हुआ। मार्ग में भगवान नाम के जय घोष, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, सनातनियों की जय हो, भारत माता की जय हो, आदि नारों के साथ सभी सनातनियों वी इस आक्रोश रैली हरि नाम संकीर्तन यात्रा में सम्मिलित लोगों ने सरकार से यह मांग की बांग्लादेश में हिंदुओं सनातनियों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे आक्रमण और अत्याचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए। इस हरिनाम संकीर्तन यात्रा तथा जन आक्रोश रैली में पूरे शहर के लोग, सभी संगठनों के लोग सम्मिलित हुए


इस कार्यक्रम में शहर वासियों का उत्साह देखते ही बनता था। ऊंची ध्वनि में जय घोष करते हुए भगवान नाम का उच्चारण करते हुए अपनी मांगों को नारों के द्वारा व्यक्त करते हुए, एक जन समूह हर की पौड़ी की ओर बढ़ रहा था। हर की पौड़ी पर पहुंचने पर प्रमुख संतो, इस्कॉन संतो, सामाजिक संगठन के वरिष्ठ महानुभावों के द्वारा जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति जी एवं यूनओ संयुक्त राष्ट्र संघ के जनरल सेक्रेटरी को देने हेतु ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी द्वारा प्रेस बंधुओं संबोधन किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *