महानगर व्यापार मंडल ने की अतिरिक्त पार्किंग बनाए जाने की मांग
हरिद्वार, 1 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर को जाम से बचाने के लिए अतिरिक्त पार्किंग बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में सुनील सेठी ने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह को एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कि शहर में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए मध्य हरिद्वार, ज्वालापुर, ललतारौ पुल, उत्तरी हरिद्वार व जगजीतपुर में नए पार्किंग स्थल बनाए जाने की मांग की है।
सेठी ने कहा कि आज बाजारों में विशेषकर रानीपुर, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, लालतारौ पुल, उत्तरी हरिद्वार, कनखल और जगजीतपुर के बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से खरीददारी के लिए आने वाले लोगों के वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं। जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्नान पर्वो व यात्रा सीजन के दौरान स्थिति और खराब हो जाती है। यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के प्रयासों में पुलिस प्रशासन को सड़कों पर गाड़ियां पार्क करने पर कार्रवाई करनी पड़ती है। जाम की समस्या दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा नए पार्किंग स्थलों का चयन भी किया गया। लेकिन पार्किंग नहीं बना पायी। शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और बाहर से रोजाना आने वाले हजारों यात्री वाहनों के चलते बाजारों के अलावा गली मौहल्लों में भी स्थिति खराब होती जा रही है। जिसके समाधान के लिए बड़े स्तर पर पार्किंग बनायी जानी चाहिए। सेठी ने बताया कि वीसी अंशुल सिंह ने कहा कि जाम की समस्या दूर करने के लिए प्राधिकरण जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतारेगा। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जगजीतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रणवीर शर्मा, सोनू चौधरी, अभिनव चौरसिया, पंकज माटा, एसके सैनी, प्रीतकमल सारस्वत, अनिल कोरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *