जिलाधिकारी के निर्देश पर चाइनीस मांझे के खिलाफ पुलिस और जिला प्रशासन की जोरदार छापेमारी,सेकड़ो पेटियां जब्त हरिद्वार

जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद हरिद्वार में चाईनीज मांझे पर सख्त हुआ प्रशासन। अनेक जगहों पर पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में जब्त किया गया चाइनीज मांझा। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित पीठ बाजार के साथ साथ अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है वहीं चाइनीज मांझे के बड़े कारोबारी के गोदाम पर एसडीएम अजयवीर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए घातक चाइनीज मांझे की सैकड़ो पेटियां बरामद हुई है। एसडीएम अजयवीर सिंह ने चाइनीज मांझा रखने वाले सभी दुकानदारों को चाइनीज मांझा न बेचने की दी हिदायत। कहा मांझा मिला तो जब्ती के साथ होगी जुर्माने और शीज की भी कार्रवाई।

सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया आज चाइनीस मांझे के विरुद्ध जो प्रतिबंधित मांझा पाया गया है उनके विरुद्ध कार्रवाई करके मुकदमा दर्ज करके माल शीज किया जा रहा है इस घातक चाइनीस मांझे से पहले भी लोग घायल और चोटिल हुए हैं पहले भी इन लोगों को निर्देशित और नोटिस दिया गया था इन लोगों को इसका अनुपालन किया जाए परंतु अनुपालन न होने के कारण उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर यह कार्रवाई की गई है।