केआरएस गु्रप के चेयरमैन उद्योगपति डा.जयप्रकाश त्यागी ने किया मां अन्नपूर्णा रसोई का पूरा खर्च उठाने का निर्णय
हरिद्वार, 6 अगस्त। अखिल भारतीय गालव पूर्व त्यागी ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केआरएस ग्रुप के चेयरमैन उद्योगपति डा.जयप्रकाश त्यागी ने भूपतवाला स्थित त्यागी आश्रम में संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई सेवा का पूरा खर्च वहन करने का निर्णय लिया है। देने का निर्णय लिया है, जो कि आश्रम के निवासियों और आगंतुकों के लिए एक बड़ी राहत होगी। डा.त्यागी ने एक घंटे में 2 हजार रोटी बनाने वाली मशीन, आटा गूथने वाली तथा रोटी सेकने वाली मशीन, बर्तनों के साथ एक ट्रक आटा, घी, तेल, दाल, चावल एवं मसाला आदि सामग्री प्रदान की है।

इसके अलावा दूध और सब्जी का पूरे साल का खर्च आश्रम के महंत बाबा प्रेमगिरी महाराज को प्रदान किया। आगरा निवासी डा.त्यागी ने बताया कि रसोई में कोई भी सामग्री कभी खत्म नहीं होने देंगे। समयपूर्व ही सभी सामग्री पुनः उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी साधु सन्यासी, आगंतुक तथा गरीब खाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। डा.त्यागी ने स्पष्ट किया कि प्रभु की कृपा एवं गंगा मां के आशीर्वाद से आजीवन इस धार्मिक कार्य को को गति प्रदान करेंगे तथा आश्रम के जीर्णोद्धार में भी सहयोग करेंगे।
आश्रम के महंत स्वामी प्रेमगिरी महाराज ने कहा कि इस निर्णय से आश्रम के निवासियों को मदद मिलेगी और वे अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। डा.त्यागी का यह कार्य समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हमें उनके आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है। वरिष्ठ समाजसेवी विजयपाल सिंह त्यागी ने कहा कि धनार्जन तो हर कोई करता है। कमाए हुए धन को धार्मिक अनुष्ठानों एवं समाज हित में लगाने वाले डा.जयप्रकाश त्यागी समाज के सच्चे प्रहरी तथा आने वाली पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक है। इस अवसर पर संगठन के हरिद्वार अध्यक्ष सुभाष त्यागी ने डा.जयप्रकाश त्यागी के इस निर्णय की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।
महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डा.धर्मेंद्र कुमार त्यागी, अखिल भारतीय गालव पूर्व त्यागी ब्राह्मण महासभा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष तरुण त्यागी, स्वामी अरुण महाराज, घनश्याम त्यागी, संदीप त्यागी, प्रमोद त्यागी, जमुना त्यागी, सूर्यकांत शर्मा, बाबू पांडेय, प्रीतम त्यागी रवि त्यागी ने भी डा.जयप्रकाश त्यागी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *