भगत सिंह चौक के पास दो कारों में लगी आग
हरिद्वार, 10 अप्रैल। भगत सिंह चौक के पास दो गाड़ियों में आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने तक दोनों गाड़ियां बुरी तरह जल गयी। बृहष्पतिवार सवेरे भगत सिंह चौक के पास एक मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि भगत सिंह चौक पर वर्कशॉप के सामने खड़ी एक रिटज और एक ब्रायो कार में आग लग गयी। फायर यूनिट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया एवं आसपास खड़ी गाड़ियों को भी आग से बचाया। उन्होंने बताया कि अभी लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। एफएसओ ने बताया कि गर्मियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंनें लोगों से अपने आसपास कचरा इकठ्ठा ना होने देने और साफ सफाई का ध्यान रखने और आग लगने की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील भी की।
2025-04-10