देवभूमि भैरव सेना संगठन ने किया सफाई कर्मचारियों का स्वागत
हरिद्वार, 24 जुलाई। देवभूमि भैरव सेना संगठन ने कांवड़ मेले के बाद शहर की सफाई में जुटे सफाई कर्मचारियों का पुष्पवर्षा कर और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ज्वालापुर पुल जटवाड़ा पर सफाई हवलदार अजय कुमार और उनकी टीम का स्वागत सम्मान करते हुए देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने कहा कि देश में सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका है। कांवड़ मेले के बाद जो गंदगी कांवड़िएं शहर में छोड़ जाते हैं। सफाई कर्मचारी कड़ी मेहनत से उसे साफ करते हैं। इसके अलावा अन्य पर्वो पर भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सफाई कर्मचारी अपना योगदान देते हैं। सफाई कर्मचारियों के लिए समाज जितना कर सके, कम है। पाहवा ने कहा कि सरकार को भी सफाई कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वागत करने वालों में चरणजीत पाहवा, बक्शी चौहान, सत्येंद्र यादव, निर्मित पाहवा, अनमोल अरोड़ा, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।
2025-07-24