कोटरवान को बनाया जाएगा आदर्श वार्ड-नौमान अंसारी
हरिद्वार, 28 मार्च। वार्ड 37 कोटरवान के पार्षद नौमान अंसारी ने कहा कि चुनाव में किए गए वादों पूरा किया जाएगा। वार्ड के नागरिकों की सुविधा के लिए क्षेत्र में दो हाई मास्क लाइट व पथप्रकाश व्यवस्था के लिए 80 नई लाइट लगवाई गई हैं। क्षतिग्रस्त एवं पुरानी सीवर लाइन को भी दुरुस्त कराया गया है। वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नाले, नालियों की सफाई काम भी निरंतर जारी है। नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ भी वार्ड के लोगों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। नौमान अंसारी ने बताया कि राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, आय प्रमाण पत्र आदि बनवाने की काम भी गतिमान है। वार्ड वासियों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। चुनाव में जनता से किए गए वादे निश्चित रूप से पूरे किए जाएंगे। कोटरवान को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। जन समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ड की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। उसे जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाएगा। नौमान अंसारी ने बताया कि जल्द ही वर्षों से बंद पड़े मंडी के कुएं की जगह पर दुकानों का निर्माण कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श किया जाएगा। ऐतिहासिक कुएं के जीणोद्धार की मांग की जाएगी। कुएं की जगह पर दुकानों का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सकेगा। विभाग को भी आय प्राप्त हो सकेगी। नौमान अंसारी ने कहा कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल के साथ इस विषय में अधिकारियों से मिलकर वार्ता करेंगे। क्षेत्र के लोग भी बंद पड़े कुंए के स्थान पर दुकानों के निर्माण की मांग कर रहे हैं।
2025-03-28