कांग्रेस नेता सरदार रमणीक सिंह ने की जगजीतपुर मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की मांग
हरिद्वार, 8 अगस्त। कांग्रेस नेता सरदार रमणीक सिंह ने सरकार से जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जैसे धार्मिक व जनसंख्या की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिले को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की सख्त आवश्यकता है।
सरदार रमणीक सिंह ने बताया कि सरकार ने पिछले वर्षों में शहर में कई स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना तो की है, लेकिन वहां चिकित्सकों और विशेषज्ञों की भारी कमी है। नतीजतन, आम जनता को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत यह है कि अधिकांश स्थानों पर केवल एक या दो डाक्टर ही उपलब्ध हैं, और आवश्यक उपकरणों का भी अभाव है। जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में जब गंभीर मरीज आते हैं तो उन्हें रेफर कर दिया जाता है। जिससे इलाज में देरी होती है और कई बार मरीज जान भी जोखिम में पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए इलाज कराना महंगा हो गया है और सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था कमजोर होती जा रही है। रमणीक सिंह ने कहा कि यदि जगजीतपुर मेडिकल कालेज को पूरी तरह से संचालित कर दिया जाए और ओपीडी, इमरजेंसी, जांच सुविधाएं, विशेषज्ञ डाक्टर और पर्याप्त स्टाफ नियुक्त कर दिए जाएं, तो हरिद्वार और आसपास के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। इससे जिला अस्पताल पर बोझ भी कम होगा और रेफर करने की नौबत नहीं आएगी। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता में रखते हुए बजट आवंटित किया जाए। डाक्टरों की तैनाती की जाए और मेडिकल कालेज को पूरी तरह से शुरू किया जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें। कहा कि हरिद्वार जैसे शहर में मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था न सिर्फ स्थानीय जनता के लिए जरूरी है, बल्कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *