सिटी मजिस्ट्रेट से की ऑटो यूनियन कार्यालय से कब्जा हटाने की मांग
हरिद्वार, 8 अगस्त। बस स्टैंड ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान अरविन्द कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन देकर कुछ लोगों पर यूनियन कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। भीम आर्मी के नेतृत्व में ज्ञापन देने के दौरान अरविन्द कुमार ने कहा कि वे यूनियन के निर्वाचित अध्यक्ष हैं। यूनियन के पूर्व प्रधान व उसके कुछ साथीयों ने दबंगई करते हुए ऑटो रिक्शा यूनियन कार्यालय पर कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर उन्हें अंजाम भुगतने सहित कई अन्य तरह की धमकीयां जा रही हैं। जिससे उन्हें जान माल की हानि का अन्देशा पैदा हो गया है। उनकी जानमाल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाया जाए। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीष कपिल ने कहा कि यदि प्रशासन ने कार्यालय से जल्द कब्जा नहीं हटवाया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान दिलनवाज गाड़ा, नेपाल सिंह, अमन वाल्मीकि, अर्जुन कुमार, आफताब अंसारी, मिथुन सिमार, विशाल, विजय, वीरेंद्र नेगी, मोनू गिरी, महबूब शाह, कुलदीप पठौनी, प्रमोद चौहान, राजेश भट्ट, जैगेश गिरी आदि शामिल रहे।
2025-08-08