चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने की मेला चिकित्सालय परिसर में आ रहे गुलदार को रोकने की मांग
वन्यजीव प्रतिपालक को ज्ञापन देकर दी परिवार सहित धरने पर बैठने की चेतावनी
हरिद्वार, 30 जुलाई। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के पदाधिकारियों ने वन्यजीव प्रतिपालक के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मेला चिकित्साल परिसर में आ रहे गुलदार को रोकने के लिए कदम उठाने और पेड़ों की लॉपिंग कराने की मांग की है। कर्मचारियों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर परिवार सहित धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है। वन्यजीव प्रतिपालक के प्रतिनिधि रेंजर बीडी तिवारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा व प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र तेश्वर ने बताया कि मेला चिकित्सालय परिसर में गुलदार और अन्य जानवरों के आने की घटनाएं लगातार हो रही है। जिससे अस्पताल परिसर में बने आवासों में रह रहे कर्मचारियों के परिवार भयभीत हैं। इस संबंध में वन विभाग को कई बार मौखिक और लिखित में अवगत कराने के बाद वन्यजीवों के अस्पताल परिसर में आने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। दिनेश लखेड़ा ने आरोप लगाया कि वन विभाग के रवैये से ऐसा लगता है कि उसे किसी घटना के घटित होने का इंतजार है। महेश कुमार व राकेश भंवर ने बताया कि 28 जून की शाम गुलदार द्वारा सरेआम कुत्ता उठाकर ले जाने की घटना से कर्मचारी और उनके परिवाजन भयभीत हैं। शिकायत करने के बाद ना तो जंगल की और कांटे वाली तारबाड़ की गयी और ना ही दीवार ऊंची की गई है। यदि जल्द कोई कार्यवाही नहीं होती है तो कर्मचारी परिवार सहित धरना देंगे और आंदोलन करेंगें। ज्ञापन देने वालों में सचिन, मूलचंद्र चौधरी, नितिन ठाकुर आदि कर्मचारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *