महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया डा.अंबेडकर को नमन
हरिद्वार, 14 अप्रैल। अंबेडकर जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने मोहल्ला कड़च्छ स्थित अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और डा. अम्बेडकर कार्यक्रम समिति हॉल में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता तीर्थपाल रवि ने की।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सभी को बाबा साहेब द्वारा संविधान में दी गयी बोलने की आजादी को बचाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके द्वारा बनाये गये संविधान की रक्षा हर कीमत पर की जाए। पूर्व सभासद अशोक शर्मा और महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से हमें समाज में समानता का अधिकार दिया। जिसके लिए हम जीवन भर बाबा साहेब के ऋणी रहेंगे। पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश और संविधान की रक्षा करना हमारा कतर्व्य है। श्रमिक नेता वीरेंद्र श्रमिक और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि डा भीमराव अम्बेडकर का पूरा जीवन यह शिक्षा देता है कि शिक्षा वो हथियार है। जिससे बड़ी से बड़ी कुरीतियों को समाज से दूर किया जा सकता है। गोष्ठी में मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, अकरम अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, एनएसयूआई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा, अशोक कुमार, बी.एस तेजियान, बीपीएस तेजियान, अंजना, अमित गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, डा.लोकनाथ, अश्वनी कुमार, गुलशन पालीवाल, राजेश सलमानी, सोमपाल, अशोक हरदयाल, ऋषिपाल, प्रेम चोपड़ा, समय सिंह दाबड़े, रणधीर, सुशील कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *