आर्य समाज रोहालकी किशनपुर का वार्षिकोत्सव संपन्न
हरिद्वार, 7 अप्रैल। आर्य समाज रोहालकी किशनपुर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। आर्य समाज प्रधान सुरेंद्रचंद्र आर्य ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर आर्य समाज के पूर्व प्रधान स्वर्गीय महेन्द्र सिंह आर्य की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा भवन का निर्माण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि के रूप में आर्य समाज को समर्पित किया गया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा। इसके लिए उनका पूरा परिवार धन्यवाद का पात्र है। कार्यक्रम में जहां समस्त ग्रामवासियों और आगंतुकों ने सराहनी योगदान किया। सुरेशचंद आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे प्रेरक आयोजनों के माध्यम से हम अपने पूर्वजों की स्मृतियों को सम्मान देने के साथ-साथ समाज में एकता, सेवा और संस्कारों की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं।
2025-04-07