ऋषिकेश

सप्रयास के महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा ने Aiims ऋषिकेश में eye donation , anotomy एवं brain dead organ के head of the department डॉ संजीव मित्तल , डॉ रश्मि मल्होत्रा से मुलाकात कर इन क्षेत्रों में उनके संस्थान की सुप्रयास को सहयोग विषयक वार्ता की, डॉ सत्यनारायण ने बताया कि डॉ रश्मि से मुलाकात अत्यंत प्रभावपूर्ण रही।
उन्होंने बताया कि अत्यन्त सरल, मृदुभाषी व समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ रश्मि की रुचि ने हम सभी को प्रभावित किया। उन्होंने शीघ्र ही aiims निदेशक से हमारी मुलाकात करवाने व उनका पूर्ण सहयोग दिलवाने का विश्वास दिलवाया।
इसके पश्चात डॉ विजय रावत एवम श्री महिपाल चौहान द्वारा हमको स्वयं आगे बढ़कर सभी से मिलवा व वार्ता करवा अत्यंत सहयोग प्रदान किया गया।
सुप्रयास कल्याण समिति की ने aiims के उक्त सभी महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *